पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव सामने कटरा शिवदयाल गंज से नवाबगंज सड़क पर भोर में गिट्टी लदा ट्र...
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव सामने कटरा शिवदयाल गंज से नवाबगंज सड़क पर भोर में गिट्टी लदा ट्रक पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर वा खालसी लोगों ने दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर जा पहुंचे ।
ट्रक में फंसे ड्राइवर ड्राइवर जावेद ने बताया कि वह लोग प्रयागराज से बहराइच गिट्टी गिराने लेकर जा रहे थे वह लोग बालापुर गांव सामने पहुंचे ही थे कि अचानक झपकी आ जाने से लोडिंग वाहन सड़क किनारे एक तरफ का चक्का उतर गया
हड़बड़ी में ट्रक कंट्रोल नहीं हुआ और पलट गया इस घटना में फिलहाल हल्की चोट ड्राइवर को लगा है पर खालसी हसनैन वा ड्राइवर दोनों सुरक्षित बच ग्रे दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आस पास घरों में सो रहे लोगों ने घटनास्थल पर जाकर दोनों को निकालने में मदद भी किया यह घटना सुबह भोर करीब चार बजे की है।
COMMENTS