गोण्डा:अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस पर हमलावर हुए दबंग,चार घायल | CRIME JUNCTION गोण्डा:अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस पर हमलावर हुए दबंग,चार घायल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस पर हमलावर हुए दबंग,चार घायल


                             वीडियो


बागीश तिवारी

गोण्डा । कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैथौली उस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो गई ज़ब एक विवादित व कोर्ट में विचाराधीन मामले से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जा रोकने स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। 


ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को ग्राम कैथौली मुन्ना यादव उर्फ महंत व दृगपाल यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 


स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में ज़ब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मियों पर भी भी हमला हो गया। जिसमें चार लोगों के घायल होने की सूचना है। 


घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। 


पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में दो अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया है।


जिसमें अपराध संख्या 526/22 के तहत धारा 147, 148, 149, 323,327,352,452,504,506 व 7 सी एल ए एक्ट तथा अपराध संख्या 527/22 की धारा 147,148,149,307,333 ,336,327,353,436,504 506 व7 सी एल ए एक्ट के तहत् प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक राजनीतिक दल के अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी समेत पांच लोगों जय प्रकाश पुत्र मुन्नालाल,सूरज पुत्र मुन्नालाल, राहुल पुत्र नंदलाल, प्रदीप यादव पुत्र मंगल प्रसाद,श्याम पति पुत्री मुन्नालाल निवासी कैथौली अहिरन पुरवा को गिरफ्तार किया गया है। 


बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा सिविल कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी और जब पुलिस रोकने गई तो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया तथा घर में आग लगा दी गई। 


मामले में तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आने की भी बात सामने आई है। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि अभी तक मामले में दो एफ आई आर दर्ज कराई गई है जिसमें 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।


तथा स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है,मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com