Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन का हुआ वितरण



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय मे स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन वितरण योजना के अर्न्तगत स्कूल के छात्र छात्राओं मे स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसबीएम ग्रुप आफ इंस्टीटयूट के उप प्रबंधक व विकासखण्ड गौरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख इं. पूर्णाशु ओझा रहे। 


उप प्रबंधक ने संस्था के प्राचार्य डा. अमित सिंह के साथ महाविद्यालय के बीएड थर्ड सेमेस्टर उतीर्ण एवं बीएससी व बीकॉम के तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। 


उप प्रबंधक ने कहा कि विद्यार्थी स्मार्ट फोन का सकारात्मक प्रयोग कर अपने व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करें। प्राचार्य ने कहा कि स्मार्ट फोन में ज्ञान का अक्षम श्रोत मौजूद रहता है। विद्यार्थी उसका सार्थक सदुपयोग करें। 


कार्यक्रम का संचालन डा. अंबिकेश त्रिपाठी एवं आभार डा. आशुतोष शुक्ल ने किया। इस मौके पर निदेशक डा. संदीप मिश्र, डा. ओपी द्विवेदी, संतोष प्रजापति, मृत्युंजय शुक्ल, जगदीश्वर नाथ द्विवेदी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। 


इसी तरह कृष्णा नगर मोठिन जलेसरगंज स्थित राजकली रमाशंकर शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी कुल दो सौ ग्यारह बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष आचार्य सर्वेश त्रिपाठी ने किया। विद्यालय के विद्यार्थी वेदप्रकाश, आकांक्षा त्रिपाठी, विवेकानंद, रवि श्रीवास्तव, प्रिंसी उपाध्याय, पूजा सिंह, आशीष शुक्ल, पीयूष मिश्र, मधू द्विवेदी, वेदिका, अनुराग शुक्ल आदि ने स्मार्ट फोन पाकर खुशी जतायी। 


मुख्य अतिथि दिलीप कुमार पाण्डेय व विद्यालय के प्रबंधक बलराम शुक्ल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकृष्ण दुबे, संतोष कुमार पाण्डेय, रवि यादव, पंकज मिश्र, सुरेश त्रिपाठी, सुमन ओझा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे