करनैलगंज:भूमि हड़पने की साजिश के तहत खाते में पैसा भेज कर नगद निकलवा लेने का आरोप , एसपी से शिकायत



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। एक 75 वर्षीय वृद्ध ने उसकी भूमि हड़पने की साजिश के तहत उसके खाते में पैसा भेज कर नगद निकलवा लेने का आरोप लगाकर एसपी से शिकायत की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कादीपुर निवासी गोमती प्रसाद 75 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति हैं। 


उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा है कि कुछ अपराधिक व भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा उसके बैंक खाते में अलग-अलग तिथियों में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किया और बाद में एक व्यक्ति आया जिसे वह जानता पहचानता है उन्होंने कहा कि तुम्हारे खाते में पैसा हमने मंगवाया है। 


वह पैसा हमे निकाल दो। उसे लेकर बैंक खाते से पूरा पैसा निकाल लिया। उसने जब हिदायत दिया कि अब दोबारा उसके खाते में पैसा न मंगाना। 


बाद में उसे पता चला कि 3 लोग मिलकर उसकी भूमि को कूट रचित व फर्जी तरीके से हथियाने के लिए उसके खाते में पैसा भेज रहे हैं। उसने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है। 


प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश शुक्ला कहते हैं कि मामला जानकारी में नहीं है प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने