निरीक्षण के दौरान दिए गए अनेकों दिशा निर्देश
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। थाना एवं थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा अक्सर फीडबैक लिया जाता है इसी कड़ी में आज बुधवार को एएसपी द्वारा मेंहदावल थाने का अर्धवार्षिक फीडबैक लिया गया। एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने मेंहदावल थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया।
बुधवार को करीब 3 बजे मेंहदावल थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा माल खाना, बंदीगृह, लाइन बैरक, मैस , महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष व थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही नए पुराने अभिलेखों एवं जनसुनवाई रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर के साथ ही सभी अभिलेखों की बारीकी से जांच की एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह व उप निरीक्षकों को लंबित अभियोगों की विवेचना में तेजी लाने के निर्देश दिए । एएसपी ने सबसे पहले लंबित विवेचना की समीक्षा की और पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। वांछित बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए , तथा माल घर और कंप्यूटर रूम का भी निरीक्षण किया गया। अभिलेखों को चेक किया और उनकी अपूर्णता पर पुलिस को हिदायत दी ।
इस दौरान एसओ रविन्द्र सिंह, एस आई लालजी यादव, कांस्टेबल आलोक मणि, अविनाश यादव, बलराम यादव, संजीव यादव, रत्नेश सिंह, अखिलेश पांडेय आदि अनेकों पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।