वेदव्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति...
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है।
ऐसे 05 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
उन्होने थाना हथिगंवा ग्राम बैरहना समसपुर के बच्चा यादव पुत्र बाबूलाल, थाना कन्धई ग्राम बनी के विवेक सिंह पुत्र काशी सिंह, थाना फतनपुर ग्राम बीरापुर के उदयनरायन उर्फ बीरू पुत्र फूलचन्द्र, थाना लालगंज ग्राम तिलौरी के अब्दुल रब पुत्र हजरत उर्फ मो0 अली एवं थाना उदयपुर ग्राम कुम्भीआइमा के नौरंग सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
COMMENTS