Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्वर्गीय दीपक तिवारी की स्मृति में प्रतापगढ़ चैंपियंस कप का सातवां वनडे मैच हुआ संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां स्वर्गीय दीपक तिवारी की स्मृति में प्रतापगढ़ चैंपियंस कप का स्पोर्ट्स स्टेडियम में सातवा वनडे मैच खेला गया यह मैच 35 ओवर का वनडे मैच हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपअधिकारी अभिज्ञान मालवीय रहे।                                              


आज का मैच चौधरी नवनिहाल सिंह क्रिकेटर अकेडमी प्रयागराज तथा युवराज सिंह क्रिकेटर गढवी एकेडमी  फैजाबाद बीच खेला गया पहले टॉस जीत कर चौधरी नवनिहाल सिंह क्रिकेट अकेडमी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बैटिंग करने उत्तरी प्रयागराज  की टीम ने 35 ओवर खेलकर 342 रनों का विशाल काय स्कोर खड़ा किया।


 जिसमें मुदस्सिर 101 आशीष  रत्नम 87 रन  बनाए  युवराज सिंह क्रिकेटर अकेडमी की तरफ से शत्रुंजय ने 3 विकेट रहबर खान यस तोष यादव दीपक पटेल ने एक एक विकेट लिया जवाब देने उतरी युवराज सिंह क्रिकेटर अकेडमी के खिलाडी 108 रन ही बना सके और पूरी टीम ऑल आउट हो गई।


 युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी की तरफ से सौरव 24 प्रियांशु यादव 21 कौस्तुब सिंह 31 बनाए चौधरी ननिहाल सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शुभ शर्मा 4 विकेट मोहम्मद मुदस्सिर खान 2 विकेट कृष्णा यादव 2 विकेट आदर्श मिश्रा ने 1 विकेट  लिया और आसानी से मैच जीत लिया।   


 आज के मैन आफ द मैच रहे मुदस्सिर खान को टूर्नामेंट के आयोजन  सचिव दुर्गेश तिवारी के दौरा मैंन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया निर्णायक के रूप में मीत श्रीवास्तव और मोहम्मद सैफ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे