उमेश तिवारी
महराजगंज:महराजगंज जनपद की प्रतिभा को निखारने और मंच देने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम मे सासंद खेल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है।खेल मे हुनरमंद युवा स्पर्धा मे रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा ले सकते है। 9-12फरवरी तक आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स 100मीटर,200मी 400मी व 800मीटर दौड़,शाटपुट लम्बीकूद ऊंचीकूद,ताइक्वांडो वर्ग कैडेट जूनियर व सीनियर,कुश्ती कबड्डी खो खो वालीबाल रस्साकसी व क्रिकेट आदि खेलो का आयोजन हो रहा है।खिलाड़ी और टीमे प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने के लिए 4 फरवरी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
गूगल से होगा स्पर्धा मे रजिस्ट्रेशन
सासंद खेल प्रतियोगिता मे इच्छुक खिलाडी व टीमे प्रतिभाग करने के लिए आनलाइन गूगल से रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं इसके अलावा जनपद के चारो तहसीलों पर रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर खेल में हिस्सा ले सकते है। सांसद प्रतियोगिता मे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल हो सके इसके लिए प्रत्येक ग्राम प्रधान के पास फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। गूगल फार्म इस लिंक से भरा जा सकता है।
विजेता खिलाड़ी होगे पुरस्कृत
सासंद खेल स्पर्धा मे विजेता व उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।स्पर्धा में विजेता टीम को आठ हजार उपविजेता को पांच हजार ₹ व्यक्तिगत विजेता को तीन हजार व व्यक्तिगत उपविजेता को दो हजार ₹ पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ