इटियाथोक:छुट्टा गौवंशो को पकड़ रहे बाहरी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार | CRIME JUNCTION इटियाथोक:छुट्टा गौवंशो को पकड़ रहे बाहरी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक:छुट्टा गौवंशो को पकड़ रहे बाहरी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोण्डा। ब्लॉक क्षेत्र के किसान छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान है। किसान ब्लॉक सहित जिले के उच्च अधिकारियों से गौवंशो को संरक्षित कराने के लिए बार-बार गुहार लगा रहे हैं।बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई स्थित तो यहां तक आ गई है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति गांव के लोगों से छुट्टा गौवंशो को बाहर ले जाकर छोड़ने की बात कहता है तो ग्रामीण बगैर कोई सवाल किए राजी हो जाते हैं और उस व्यक्ति से यह पूछना भी मुनासिब नहीं समझते कि आप कौन हो किसके कहने पर आए हो और गौवंशो को पकड़वा कर कहां ले जाओगे। ऐसा ही एक ताजा मामला ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर पंचायत के मजरे जगदतपुरवा में देखने को मिला। यह कुछ बाहरी लोग ग्रामीणों को गुमराह करके उनकी मदद से छुट्टा गौवंशो को पकड़ कर सागवन के बाग में बांध रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों को वहां मौजूद लोगों की गतिविधि पर संदेह होने पर प्रकरण की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद बाहरी लोग भाग खड़े हुए। उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि बगीचे में 28 गौवंश बंधे हुए थे इनके देखरेख को लेकर ग्राम प्रधान से बातचीत हुई है। इस बाबत बीडीओ रूपनारायण भारती नें बताया कि प्रधान ज्ञानपुर का फोन आया था उनसे मैंने कहा है कि 2 दिन गौवंशो की देख रेख रखिए सोमवार को इन्हें अर्जुनपुर गौशाला में संरक्षित करा दूंगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे