Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुबौलिया मे मृतक के नाम पर केसीसी निकालने का आरोप



बस्ती।जनपद के बडौदा यूपी बैंक शाखा चिलमा बाजार मे अजब गजब कारनामा सामने आया है।


दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासी कृष्ण मणि उपाध्याय ने प्रधान कार्यालय बडौदा यूपी बैंक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मै देवारागंगबरार का खेतिहर किसान हू।अधिकतर खेती देवारागंगबरार मे है।


जहाँ प्रार्थी के बाबा के नाम पर फर्जी आधार बनाकर मगरू पुत्र राम अवतार नाम का व्यक्ति चिलमा बाजार बडौदा यूपी बैंक की शाखा से पांच लाख पैतालीस हजार रूपये का केसीसी लोन करा लिया है।


जबकि खतौनी पर साफ-साफ रामनाथ निवासी बैरागल दर्ज है।फिर भी देवारागंगबरार के आदमी कथित रामनाथ पुत्र दूबर को बैंक कैसे केसीसी दिया।और आपके मैनेजर विवेक जयसवाल व फिल्डआफिसर राजदीप बर्मा कहते कि अगर बैंक छोटी -छोटी कमियाँ देखने लगेगा तो एक भी लोन नही कर पायेगा।


वही बैंक अपनी कमी छुपाने मे लगा है।और फर्जी व्यक्ति रामनाथ पुत्र दूबर बनने वाला छः माह पूर्व मगरू पुत्र राम अवतार है।जो की तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है।और शाखा एसबीआई चिलमा और बडौदा यूपी शाखा चिलमा मे एक ही आधार नम्बर 333571957397 से खाताधारक बना हुआ है।


ऐसे मे फर्जी व्यक्ति के खिलाफ पूरे मामले की जांच कराकर कारवाई की मांग की है।बडौदा यूपी बैंक शाखा चिलमा बाजार के प्रबंधक विकास ने बताया की मामले छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे