Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सर्वश्रेष्ठ सफलता का लक्ष्य तय करते हुए मेधावी ज्ञानार्जन में बढ़ाए अभिरूचि:प्रकाशचंद्र



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। अझारा स्थित पं. नागेश् दत्त पब्लिक स्कूल में सोमवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ दिखा। सम्मेलन में कक्षा बारह के विद्यार्थियों को विद्यालय के कक्षा ग्यारह के छात्र छात्राओं द्वारा भावपूर्ण विदाई भी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र व विद्यालय की निदेशिका रीमा मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं छात्रा समिष्ठा त्रिपाठी तथा श्रेया जायसवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समारोह का आगाज किया। छात्रा सोनाली, संजना, प्रगति, आकृति, श्रद्धा सिंह ने भावनृत्य, गीत-गजल, भाषण आदि की शानदार प्रस्तुित देकर कार्यक्रम मे मौजूद अभिवावको व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अजय मिश्र तथा अखिलेश पाण्डेय का युगल गायन भी सराहनीय रहा। आर्या व अंशिका का विदाई गीत प्रस्तुत हुआ तो छात्र छात्राओं के साथ शिक्षको की भी आंखे नम हो उठी। अतिथियों ने छात्र अभिषेक वर्मा एवं छात्रा आयुषी शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ मेधा प्रदर्शन के लिए पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल का विशेष पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के बीच परस्पर रचनात्मक स्पर्धा के तहत मंचीय प्रस्तुतियों का भी सराहनीय प्रदर्शन दिखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने कहा कि जीवन मे सर्वश्रेष्ठ सफलता के लिए कठिन परिश्रम और पठन पाठन को लेकर अपने लक्ष्य पर सदैव आगे बढ़ना चाहिए। उन्होनें कहा कि ज्ञान मे वृद्धि के लिए सदैव मेधावियों को विषयवस्तु की विशेषज्ञता के साथ व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र मे भी सदैव स्फूर्ति बनायी रखनी चाहिए। प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल में मिलने वाले ज्ञान के साथ घर मे भी स्वाध्याय प्रतियोगी परिणामों की सफलता का आधार हुआ करता है। विशिष्ट अतिथि एकेडमिक कंट्रोलर रीमा मिश्रा ने भी छात्र छात्राओं को भविष्य निर्माण के प्रति जागरूकता प्रदान की। वहीं अति विशिष्ट अतिथि प्रबंधिका सुनीता मिश्रा ने मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा तथा संस्कृति के संवर्धन मे समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वर्तिका एवं श्रेया ने किया। समारोह मे मेधावी पुरा छात्रो के साथ समाजविदो को भी आयोजन समिति द्वारा सारस्वत सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर हिमांशु शुक्ला, सोनी त्रिपाठी, मोनू तिवारी, आरके यादव, श्रुति मिश्रा, रितेश, रवि, शिवबालक, प्रदीप व अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, कमलेश विश्वकर्मा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे