After filing a case in Nawabganj police, presenting the Tehsildar accused of bribery, sent to jail
बनारसी मौर्या/ पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)भ्रष्टाचार निवारण दस्ते के संयुक्त दल ने तरबगंज तहसीलदार के पेशकार को पांच हज़ार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरप्तार किया है। आरोपी पेशकार के विरूद्ध नवाबगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल रवाना कर दिया गया है।थाना क्षेत्र नवाबगंज के महंगूपुर निवासी कृष्ण भूषण की भूमि बैनामा संबंधित पत्रावली तहसीलदार तरबगंज पुश्कर मिश्रा के यहां लंबित थी। जिसके लिए तहसीलदार तरबगंज के पेशकार संतोष कुमार रावत ने रिश्वत के रूप में शराब व पैसे की मांग की थी जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। शनिवार की देर शाम एंटी करप्सन की टीम ने पेशकार संतोष कुमार रावत को तरबगंज चौराहे से पांच हज़ार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के दौरान गोरखपुर एंटी करप्सन की टीम के प्रभारी निरीशक शिव मनोहर यादव, निरीक्षक यू पी सिंह, उप निरीक्षक नीरज सिंह मुख्य आरक्षी चंद्र भान वर्मा, चालक शैलेन्द्र सिंह व अयोध्या टीम के धनंजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, राघवेंद्र सिंह एवं रावेन्द्र कुमार सिंह उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, आरक्षी संदीप शुक्ला मौजूद रहे!
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करुणाकर पांडेय ने कहा धनंजय सिंह ट्रैप टीम प्रभारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन के तहरीर पर आरोपी संतोष कुमार रावत के खिलाफ भरष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल के लिए रवाना किया गया है।
COMMENTS