Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखीमपुर:डीएम ने ली छोटीकाशी गोला कॉरिडोर के सर्वे रिपोर्ट के संबंध में बैठक, दिए निर्देश



कमलेश

लखीमपुर खीरी 02 मार्च। गोला की सांस्कृतिक विरासत को संजोने, संवारने, परंपराओं के संरक्षण, संवर्द्वन तथा पर्यटन को बढ़ावा देने एवं छोटी काशी गोला शिव मंदिर कॉरिडोर के संकल्प को जमीन पर साकार करने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में अफसरों के साथ बैठक ली, सर्वे रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा, मंथन करते हुए संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। 


बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि गोला के पर्यटन विकास एवं छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाए, इसके लिए संकल्पित होकर काम करें। यह मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने संबंधित विभागो, उनके अफसरो से कॉरिडोर के प्रस्तावित प्रक्षेत्र का सर्वे व मूल्यांकन की प्रगति जानी। निर्देश दिए कि सर्वे एवं मूल्यांकन समयबद्धता से पूर्ण कराते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित हो, ताकि जमीन पर कॉरिडोर के संकल्प को साकार किया जा सके।


डीएम ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ छोटी काशी गोला कॉरिडोर के प्रस्तावित क्षेत्र के संबंध में तैयार किए गए प्रस्ताव पर गहन मंथन किया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने प्रस्तावित कार्य ओर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी।


बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार विनोद गुप्ता, सहायक आयुक्त एवं निबंधक स्टांप संजय द्विवेदी, पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्र चौधरी, ईई पीडब्लूडी तरुणेद्र त्रिपाठी, अनिल यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे