सोनौली लैण्ड कस्टम कार्यालय का चीफ कमिश्नर कस्टम पटना ने किया औचक निरीक्षण | CRIME JUNCTION सोनौली लैण्ड कस्टम कार्यालय का चीफ कमिश्नर कस्टम पटना ने किया औचक निरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सोनौली लैण्ड कस्टम कार्यालय का चीफ कमिश्नर कस्टम पटना ने किया औचक निरीक्षण



उमेश तिवारी

महराजगंज: चीफ कमिश्नर कस्टम पटना जोन ने सोनौली बॉर्डर पर पहुंच कर सीमा शुल्क कार्यालय सोनौली का निरीक्षण कर आयात निर्यात राजस्व के सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा सीमा पर नेपाल आने जाने वाले सामानों की जाच तस्करी रोकने के निर्देश दिए।


बुधवार की दोपहर एक दिवसीय दौरे के दौरान सोनौली कस्टम कार्यालय का निरीक्षण करने पहुचे अजय सक्सेना चीफ कमिश्नर कस्टम पटना जोन ने सोनौली कस्टम कार्यालय के अभिलेखों की जांच किया साथ ही भारत से नेपाल जा रहे माल सामान के जांच की प्रकिया सहित आयात निर्यात एवं राजस्व के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों जानकारी साझा किया । इसके पूर्व उन्होंने ठूठीबारी पहुंच कर ठूठीबारी कस्टम और नौतनवा कस्टम निवारक मंडल का भी दौरा कर आवश्यक जानकारी लिया।


इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर लखनऊ गौरव चंदेल डिप्टी कमिश्नर सोनौली आर के तिवारी, एसी बीके वर्मा, अधीक्षक एसके पटेल, अरविंद कुमार, बीएन यादव, इंस्पेक्टर अभय तिवारी, रितेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अरबिंद नेगी, जितेंद्र कुमार, शेखर बेरा, पीसी मिश्रा, रामशरण गुप्ता, प्रवीण सिंह, रामचन्द्र मौर्या सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे