बीडीसी पुत्र की शादी में पहुंचे बभनजोत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि



अशफाक आलम 

गौरा चौकी गोंडा:बभनजोत ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलही गरीब में बी डी सी मसीहुद्दीन के घर शादी में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने वर वधू को आशीर्वाद दिया और सबका कुशलक्षेम पूछा ।


 सोमवार को कोलही गरीब में सिराजुद्दीन के पुत्र अजहरुद्दीन के शादी में वलीमें की दावत में गांव तथा आसपास के सम्मानित व्यक्तियों को इनवाइट किया गया था  । वलीमें  में बभनजोत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल भी शामिल हुए उन्होंने वर वधू के परिवार वालों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा और दोनों को आशीर्वाद दिया ।


इस अवसर पर विरेंद्र कुमार, राम नयन, विपिन पटेल ,अब्दुल वहीद, मोहम्मद शाहिद ,अब्दुल अजीज, मोहम्मद नदीम ,मोहम्मद अशफाक, मुसव्विर अली उर्फ कल्लू प्रधान, मोहम्मद असद सहित कई लोग शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने