BALRAMPUR...पहले डेरी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...पहले डेरी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पहले डेरी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ




                          वीडियो



अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर में पहली डेरी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ सोमवार को किया गया । 



केसरी गौशाला एवं डेयरी के नाम से जिले में शुरू की गई पहले प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी व श्रीराम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला व नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने फीता काटकर यूनिट का शुभारंभ किया ।



जानकारी के अनुसार 15 मई को केसरी गौशाला एवं डेरी के नाम से शुरू किए गए जिले के पहले डेरी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया डेरी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ होने पर दुग्ध उत्पादकों में खुशी की लहर देखी गई है । 


इस डेरी की स्थापना उत्तर प्रदेश कल्याण सिंह सरकार में गन्ना मंत्री रहे हनुमंत सिंह के भतीजे तथा अधिवक्ता व भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह के पुत्र अखंड प्रताप सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी आभा सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा है ।



 अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने काफी दिनों से जिले के किसानों विशेषकर दुग्ध उत्पादको की समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी रखा था । 



उन्होंने बताया कि अभी तक दुग्ध उत्पादक व किसान अपने दुग्ध उत्पाद को बिचौलियों के माध्यम से विभिन्न अन्य जनपदों में स्थापित डेरी को दिया करते थे, जिससे उन्हें अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था । 



उन्होंने बताया कि अब जिले में ही डेयरी की स्थापना हो जाने से किसान व दुग्ध उत्पादक अपने उत्पाद का सीधे सप्लाई करके उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे । दूसरी तरफ जनपद वासियों को ताजा व शुद्ध दूध उचित मूल्य में समय से उपलब्ध हो सकेगा ।



 उन्होंने बताया कि इस प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से गाय तथा भैंस का अलग-अलग दूध पैकेट बनाया जाएगा, जिसे लोग अपने पसंद एवं सुविधानुसार प्राप्त कर सकेंगे । यूनिट में गाय के घी, पनीर तथा आइसक्रीम का भी उत्पादन शुरू किया गया है । 



उन्होंने बताया कि यूपी इन्वेस्टर सम्मिट में पंजीकृत के श्री गौशाला एवं डेयरी की लागत 5 करोड़ है । प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में डेढ़ करोड़ रुपया उपलब्ध कराया गया है । 



इस डेरी के शुभारंभ होने से एक ओर जहां दर्जनों लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जनपद व आसपास के जनपदों के लोगों को ताजा प्रोडक्ट उपलब्ध होगा । 



यह सभी उत्पाद उचित मूल्य पर बाजार में उपलब्ध होगा । उद्घाटन अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व विधायक अशफाक उल्ला खान, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन कुसुम चौहान, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, संदीप उपाध्याय, वरुण सिंह मोनू, उमाशंकर तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी, महामंत्री साधना पांडे, बंदना पासवान, सुनीता मिश्रा, आद्या सिंह, उपाध्यक्ष उर्मिला, कोषाध्यक्ष गरिमा, सीमा सिंह, विमला तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, देहात मंडल अध्यक्ष लता पांडे, सरोज तिवारी, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख सुभाष पांडे, जिला अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह एडवोकेट, महामंत्री समीर कुमार सिंह, मंत्री अनूप शर्मा, वेद प्रकाश मिश्रा, उतरौला नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, डॉ सतीश सिंह व राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे