गोण्डा: बारात में चले धारदार हथियार, युवक घायल




गोण्डा: बारात में दबंग बाराती ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहू लुहान कर दिया। मामले में पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।



जनपद के देहात कोतवाली के परमापुर गांव निवासी शिवकुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव ने वजीरगंज पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि 15 मई को बारात में शामिल होने के लिए के लिए बारात के तरफ से वजीरगंज थाना क्षेत्र के रायपुर गांव गया था।




जहां रात्रि 11 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के कोइली जंगल निवासी विपक्षी राजन मौर्या पुत्र टहलू मौर्या व संगम मौर्या पुत्र रक्षाराम मौर्या,देहात कोतवाली क्षेत्र के चकसड़ गांव निवासी सतीश मौर्या पुत्र ननकन मौर्या (बाराती) ने भद्दी भद्दी गाली देकर धारदार हथियार से मारे पीटे। दबंगों के पिटाई से पीड़ित को गंभीर चोट आई।



फिरहाल पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने