कर्नलगंज : शिकायतकर्ता अधिकारियों का गणेश परिक्रमा करने को मजबूर, कर्मी लगा देते है फर्जी रिपोर्ट | CRIME JUNCTION कर्नलगंज : शिकायतकर्ता अधिकारियों का गणेश परिक्रमा करने को मजबूर, कर्मी लगा देते है फर्जी रिपोर्ट
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज : शिकायतकर्ता अधिकारियों का गणेश परिक्रमा करने को मजबूर, कर्मी लगा देते है फर्जी रिपोर्ट



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर निवासी रामभारत ने जिलाधिकारी को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम काशीपुर स्थित गाटा संख्या 1450 मि.में उसके साथ उसका भाई सह खातेदार हैं। 



पूर्व में एल्गिन चरसडी बांध कट जाने के कारण करीब 5 किलोमीटर के आसपास सिंचाई विभाग बाढ़ कार्य खंड गोंडा द्वारा नवीन रिंग बांध बनवाया जाने लगा। विभाग के अधिकारियों ने दोनों भाइयों से 48 डिसमिल भूमि बैनामा करवाकर उसमें रिंग बांध का निर्माण करवा दिया। 



शेष बची भूमि में रात्रि के समय चोरी से रैंप का निर्माण करवा दिया गया। उसने मुख्य अभियंता सरयू परियोजना सिंचाई विभाग को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड गोंडा द्वारा रिपोर्ट लगाया गया कि बैनामा शुदा भूमि में बाढ़ कार्य खंड गोंडा द्वारा रिंग बांध का निर्माण कराया गया है।



 रैंप का निर्माण ग्राम पंचायत काशीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया है। जिसकी लिखित रूप से पुष्टि ग्राम प्रधान द्वारा की गई है। उसने राजस्व विभाग के अधिकारियो को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा। 



जिस  तत्कालीन हल्का लेखपाल ने मौके पर जल भराव होना दर्शाकार फर्जी रिपोर्ट लगा दिया। तब से उसने अनेको प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि बीते 4 फ़रवरी को उसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया जिसे बिना दर्ज किये ही गायब कर दिया गया। 



17 फ़रवरी को उसकी तहरीर पर एसडीएम ने संबंधित आरआई को जांच करके नजरी नक्सा सहित आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मगर तीन माह से अधिक समय बीतने को हैं अभी तक जांच भी नहीं की गई है। 



इस तरह तीन वर्ष से लगातार वह अधिकारियों का चक़्कर लगा रहा है, मगर फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया जाता है। पीड़ित ने स्वयं प्रकरण का संज्ञान लेकर न्याय दिलाते हुये फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले व प्रकरण को ठंढे बस्ते में डालने वाले राजस्व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।



 एसडीएम हीरालाल ने बताया कि संबंधित आर आई से आख्या मांगी गई है। आख्या प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे