ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली के खंभे में लगे स्टे तार में उतरे करेंट की चपेट में आकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित पिता ने बिजली विभाग की लापरवाही पर मौत का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दिया है।
घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम मीनापुर की है। यहां के निवासी दिनेश कुमार का 100 मीटर की दुरी पर दो मकान है। हरेंद्र कुमार अपने दूसरे घर पर जा रहा था, वह बीच में एक घर के सामने दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगा।
उसी जगह पर स्थापित बिजली के खंभे के पास खेलते खेलते पहुंच गया। पोल के पास लगे स्टे तार में विद्युत करेंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी चपेट में आकर हरेंद्र कुमार 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित दिनेश कुमार ने एसडीओ विद्युत विद्युत विभाग के साथ कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें बिजली कर्मियों के उदासीनता की वजह से घटना घटित होने की बात कही गई है।
एसडीओ नृसिंहनरायन भारती ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांच कराई जा रही है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।