Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नेपाल के काठमाण्डू में अंतर्राष्ट्रीय साहू सम्मेलन



उमेश तिवारी 

काठमांडू / नेपाल :छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अधिकारी / कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 10 दिवसीय नेपाल यात्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय साहू सम्मेलन का आयोजन 16 मई 2023 को काठमाण्डू में आयोजित किया गया।


सम्मेलन में छत्तीसगढ़ एवं नेपाल के साहू स्वजातीय सामाजिक प्रतिनिधि एवं अधिकारी / कर्मचारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुये। सम्मेलन का उद्देश्य दोनों देशों की सामाजिक, सांस्कृतिक रीति रिवाजों को समझना था काठमाण्डू सम्मेलन का आयोजन तेली सेवा सदन में आयोजित किया गया। 



सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में  राम लाल गुप्ता राष्ट्रीय सह सचिव, राष्ट्रिय तैलिक महासभा कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विश्वनाथ साहू तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मैं छ.ग. प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष  टहल सिंह साहू राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष एवं तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष  संदीप साहू एवं नेपाल की सांसद श्रीमती अनिता साहू उपस्थित हुये। कार्यक्रम में छ.ग. के तीन पूर्व विधायक  प्रीतम साहू श्री अशोक साहू  वीरेन्द्र साहू भी सम्मिलित हुये ।


कार्यक्रम का शुभारंभ छ.ग महतारी के राज्यगीत से शुरू हुआ। अतिथियों के स्वागत पश्चात डॉ. नारायण साहू द्वारा छ.ग. की संस्कृति का परिचय दिया गया तथा भ्रमण पर गये बालिकाओं एवं युवतियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीत एवं सुवा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रिय अध्यक्ष  राम लाल गुप्ता ने छ.ग. के अधिकारी / कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन करने हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्होंने इसका सिलसिला जारी रखने को कहा। 



अध्यक्षता कर रहे  विश्वनाथ साहू ने तेली समाज का गौरव पूर्ण इतिहास को चित्रित किया एवं समाज को संगठित रहने आव्हान किया छ.ग. प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष  टहल सिंह साहू, ने कहा कि नेपाल का साहू समाज एवं छ.ग. का साहू सामज एक जैसा ही है। 




कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष  संदीप साहू ने कहा कि सम्मेलन में आये अतिथियों का आभार किया तथा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय साहू सम्मेलन के आयोजकों की प्रशंसा की। नेपाल के सांसद श्रीमती अनिता साहू ने दोनों देशों के महिलाओं को सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।



कार्यक्रम के आयोजन हेतु कर्मचारी / अधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजन इंजी. यशवंत साहू, कार्यकारी संयोजक डॉ. नारायण साहू, सचिव श्री छोटेलाल साहू, सह सयोजक डॉ. बेदलाल साहू बेनुराम साहू, बिष्णुराम साहू, अशोक साहू डोलामणी साहू डॉ. घनश्याम साहू देवेन्द्र साहू का महत्वपूर्ण रहा, कार्यक्रम का संचालन नेपाल के राष्ट्रिय महासचिव सत्यनारायण साहू ने किया।



 दोनों देशों के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक, सांस्कृतिक समागम से एक दूसरे के संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त हुआ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे