नेपाल नरेश ने परिवार के साथ रामलला का किया दर्शन



हनुमागढ़ी पर टेका माथा, राममंदिर निर्माण का किया अवलोकन

पं बागीश तिवारी (गोण्डा) 

अयोध्या। भारत दौरे पर पहुंचे नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम सिंह रविवार को परिवार के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने  रामलला का दर्शन किया साथ ही मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया।



 उन्होंने हनुमानगढ़ी पर माथा टेका और राम की पैड़ी पर भी पहुंचे।  नेपाल नरेश उत्तर प्रदेश में प्रवास पर पहुंचे थे। सुबह अयोध्या में दर्शन पूजन करने की इच्छा जाहिर की तो प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य अतिथि के रूप में नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र बीर विक्रम शाह अपनी पत्नी और परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। 



सर्किट हाउस में कुछ समय के लिए रुके और कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करने पहुंचे। दर्शन पूजन कर प्रसन्नता जाहिर की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने