गोण्डा:मातृ दिवस के अवसर पर वृद्ध जन आश्रम में स्वरुचि भोज का आयोजन | CRIME JUNCTION गोण्डा:मातृ दिवस के अवसर पर वृद्ध जन आश्रम में स्वरुचि भोज का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मातृ दिवस के अवसर पर वृद्ध जन आश्रम में स्वरुचि भोज का आयोजन



पं बागीश तिवारी

गोंडा :आर एस एस के आनुषांगिक संगठन सेवा भारती, गोंडा के तत्वावधान में मातृ दिवस के अवसर पर वृद्ध जन आश्रम गोण्डा में  स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया। 


इसके साथ ही वृद्ध जनों को उनकी आवश्यकतानुसार वाकर, छड़ी, नी कैप, चश्मे तथा सभी की आवश्यकता के वस्त्रों का वितरण किया गया। 



यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. ओंकार पाठक ने बताया कि इस आयोजन में रिलायंस के इंजीनियर प्रवीण सिंह, अनिल मित्तल, संजय मनीरामका, डॉ. ए पी सिंह के अतिरिक्त मारवाड़ी युवा मंच के महिला शाखा की नीतू गर्ग, नीलम जैन, प्रेमलता सिंघल, पुष्पा अग्रवाल, सरोज गर्ग, सरोज अग्रवाल, भावना सोमानी, सविता अग्रवाल का योगदान सराहनीय रहा। 



इन लोगों ने अपने घरों से विभिन्न प्रकार के पकवान,आइस कैंडी तथा वस्त्रादि लेजाकर वृद्धजनों  को वितरित किया। इस मौके पर विभाग संघचालक राम प्रकाश गुप्ता जी, जिला संघचालक श्रीमान सिंह जी, संगठन मंत्री सेवा भारती आनंद जी, जिला प्रचारक आकाश जी, हेमंत कुमार, एसएन सिंह, डॉ आर एस राठौड़,कुसुम राठौर, डॉ आरपी सिंह, विवेक शरण, योगेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 



डॉ पाठक ने यह भी बताया कि कुछ वृद्ध जनों के दांत बनवाए जाने हैं जिसके परीक्षण का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही उन्हें दांत उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे