Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर यूनिट टीम ने बलरामपुर प्रीमियर टी 20 लीग में मारी बाजी, जानिए कौन घोषित हुआ मैन ऑफ़ द मैच



पं बागीश तिवारी

गोण्डा: बलरामपुर प्रीमियर टी-२० लीग का आयोजन दिनांक 06.06.2023 से 10.06.2023 तक रौजागांव चीनी मिल के क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। 


लीग में बलरामपुर समूह की समस्त 10 यूनिटों ने भाग लिया। दिनांक 09.06.2023 को प्रथम सेमी-फाइनल मैच रौजागांव एवं मैजापुर यूनिट के बीच खेला गया। 


जिसमें मैजापुर चीनी मिल विजेता बनकर फाइनल में प्रवेश किया । उसी दिन शाम को मनकापुर एवं अकबरपुर यूनिट के बीच द्वितीय सेमी-फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मनकापुर चीनी मिल विजेता बनकर फाइनल में प्रवेश किया। 



दिनांक 10.06.2023 को फाइनल मैच मनकापुर एवं मैजापुर यूनिट के बीच खेला गयाए जिसमें मैजापुर चीनी मिल टॉस जीत कर 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 188 रन बनाया। 


जिसके जबाब में मनकापुर यूनिट द्वारा 16.5 ओवर में 3 विकेट खो कर 190 रन बना कर लीग अपने नाम कर लीग मैच में "मैन ऑफ़ द मैच " अभिषेक विश्वकर्मा को घोषित किया गया। 


जिन्होंने 37 बॉल में 61 रन बनाकर नाबाद रहे और बॉलिंग करते हुये 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट भी लिया।


उपरोक्त मैच के मुख्य अतिथि  अजय दूबे यूनिट हेड बभनान एवं विशिष्ट अतिथि बी.के. यादव यूनिट हेड हैदरगढ पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे। आयोजक यूनिट रौजागाँव के यूनिट हेड  सुधीर कुमार द्वारा विजेता टीम मनकापुर के कप्तान  नीरज बंसल (यूनिट हेड मनकापुर) को ट्राफी देकर सम्मानित किया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे