फराज अंसारी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक मकान के अंदर डंप कर रखे गए पटाखों में विस्फोट होने के कारण मकान मलबे में तब्दील हो गया है,गनीमत ये रही के इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है|यूं अचानक हुए अप्रत्याशित धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया, धमाके की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आये।मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट का है, बताया जा रहा है कि जहां मुबारक अली नाम का एक शख्स लाइसेंस लेकर पटाखे बनाने का कारोबार करता है, मिली जानकारी के अनुसार मुबारक अली पटाखे बना कर पड़ोस के ही एक मकान में डंप करके रखता था जहां बीती रात अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया जिसके कारण मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया, गनीमत रही की इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी खबर नहीं है ।
घटना की जानकारी मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस मौके ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ