Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न



आनंद गुप्ता 

लखीमपुर खीरी: बुधवार को विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर मिश्राना में संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मां शारदे के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ संपन्न हुआ । प्रतियोगिताओं में शिशु वर्ग से 21 एवं बाल वर्ग से 23 तथा आचार्य पत्र वाचन में तीन आचार्यो ने प्रतिभाग किया था। जिसमें 16 भैया/बहिन प्रथम, 8 द्वितीय तथा 9 तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में आचार्य पत्र वाचन में ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई प्रथम, मनोज  दीक्षित द्वितीय तथा राकेश मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि सनातन धर्म सभा के मंत्री जितेंद्र साहनी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा शेष को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनेंद्र दत्त शुक्ल ने बताया कि सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिशु एवं आचार्य 15 से 17 सितंबर 2023 तक आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीतापुर में प्रान्तीय ज्ञान विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने हेतु जाएंगे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ । इस अवसर पर शिशु वाटिका सहित समस्त शिशु मंदिर आचार्य परिवार उपस्थित रहा । शिशु वाटिका की संचालिका हीरा सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रदर्शित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे