सुहेल आलम
सुलतानपुर: बल्दीराय विकास खंड के सोरांव एवं सुखबडेरी ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय पर शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई गई। खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में सुखबड़ेरी और सोरांव गांव में लगी चौपाल लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। गांवों के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दो गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।इस मौके पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह,सचिव इमरान,सचिव रोहित चन्द्रा, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद असलम,प्रधान रमेश कुमार, प्रधान सुशीला यादव,पंचायत सहायक राखी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ