तरबगंज सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाएं व जाँच उपलब्ध, बाहर से नही लिखी जायेगी दवाएं :अधीक्षक | CRIME JUNCTION तरबगंज सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाएं व जाँच उपलब्ध, बाहर से नही लिखी जायेगी दवाएं :अधीक्षक
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाएं व जाँच उपलब्ध, बाहर से नही लिखी जायेगी दवाएं :अधीक्षक



 रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाएं व जाँच उपलब्ध है किसी भी प्रकार की दवा बाहर से नही लिखी जायेगी यह बात सीएचसी अधीक्षक तरबगंज  नवनीत सिंह गौरव ने कही।

बताते चले की तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहती है किसी भी प्रकार की दवा बाहर से नही लिखी जाती है और जाँच भी मरीजो की अस्पताल में होती है। जिससे गरीब व कमजोर तबके के लोगो को इसका फायदा मिल रहा है और काफी संख्या में मरीज अपना उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवा रहे है।शुद्ध पेयजल की सुबिधा भी मरीजो को मिल रही है।

पहले इस अस्पताल में कोई भी सुबिधा उपलब्ध नही थी ना शुद्ध पेयजल नाही दवाई सब बाहर से लाना पड़ता था लेकिन जबसे अधीक्षक का पद नवनीत सिंह गौरव को मिला तबसे सुविधा उपलब्ध होने लगी धीरे धीरे काफी बदलाव देखने को मिला सभी डाक्टर समय से बैठने लगे और दवाओ की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज नवनीत सिंह गौरव ने बताया की अस्पताल में मरीजो की सुबिधा के लिए बाटरकूलर, साफ-सफाई, दवाओ की उपलब्धता, व डाक्टरो का समय से बैठना आदि सुनिश्चित किया गया है और बाहर से दवा कदापि नही लिखी जायेगी सारी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध है लगभग जाँच भी अस्पताल मे ही होरही है केवल बड़ी बिमारियों की जाँच के लिए बाहर जाना पड़ेगा।अभी कुछ कमियां है जिसे धीरे धीरे सुधारा जारहा है।वही अस्पताल की बिल्डिंग व डाक्टरो के आवास जर्जर हो गए है जिसकी रिर्पोट भेज दी गई है जो भी कमिंया मिल रही उसको दूर किया जारहा है और जो भी शिकायते मिल रही है उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जारहा है रोज लगभग 200से 250 मरीजो का उपचार किया जारहा है।डा.उत्तम पाठक ने बताया की पहले से काफी सुधार हुआ है मरीज भी काफी संख्या में आरहे है जाँच लगभग हो रही है जो नही है उसके लिए जिलास्पताल भेजा जाता है अधीक्षक की कार्यप्रणाली बहुत ही अच्छी है सभी लोग संतुष्ट है 24घंटे डयूटी करते है।

अस्पताल में दवा कराने आये मरीजो से जानकारी ली गई तो सभी ने कहा की इस समय अस्पताल की व्यवस्था सही चल रही है और दवा भी अच्छी मिल रही है जो फायदा करती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे