अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवक व स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली।
राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने 31 अक्टूबर को बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पावन जयन्ती पर एनएसएस के छात्र छात्राओं को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों में डॉ रमेश कुमार शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह, डॉ जितेंद्र भट्ट सहित अम्बुज भार्गव, स्वाति पांडेय व मनस्वी त्रिपाठी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ