अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर रन फॉर यूनिटी हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण का आयोजन एमएलके पीजी महाविद्यालय से किया गया । विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्राचार्य जेपी पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू कराया।
मैराथन दौड़ कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंह ने 31 अक्टूबर को बताया हाफ मैराथन मे 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिस में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अरविंद यादव, द्वितीय पर राजवीर गिरी, तृतीय पर विकास यादव रहें । महिला वर्ग में सुमन सिंह ने प्रथम, नीलू ने द्वितीय व कृतिका मिश्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
सम्मान समारोह में सदर विधायक पलटू राम, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य शेरावाली शुक्ला कोमल व संजय शुक्ला ने सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन अंबुज भार्गव एवं हिमांशु चौहान ने किया । हाफ मैराथन में जिला संगठन मंत्री हिमांशु, जिला सह संयोजक नंदनी, पूर्व विभाग संयोजक जयशंकर मिश्रा, छवि चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, रोहन तिवारी व शिवम मिश्रा सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ