Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:वार्षिकोत्सव में विधायक ने दी सौगात, पटेल नगर को दिया तोहफा



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। मुस्तफाबाद के परानीपुर स्थित पटेल नगर के सरदार पटेल इण्टर कालेेज में मंगलवार की शाम हुए वार्षिकोत्सव में मेधावियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। छात्रा कामिनी पटेल, रिद्धि मिश्रा, अंशू पटेल, पारूल पटेल, पूनम व निर्जला के स्वागत गान तथा सरस्वती वंदना पर अभिवावक मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विधायक मोना ने सरदार पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के चित्र पर भी माल्यार्पण किया। वार्षिकोत्सव मे पहुंची क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ने विद्यालय में शिक्षण कक्ष के लिए विधायक निधि से दो लाख रूपये की सौगात भी सौंपी। वहीं विधायक मोना ने पटेल नगर में प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्ट लगवाए जाने का भी ऐलान किया। विधायक के द्वारा हाईमास्ट की सौगात को लेकर कार्यक्रम में मौजूद अभिवावको तथा ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे दिखे। बतौर मुख्य अतिथि विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रगति तथा रचनात्मक परिवेश को मजबूती देने के लिए शिक्षा सबसे अहम पहलू है। उन्होनें कहा कि लोगों के अधिकार तथा अवसर की समानता के लिए शिक्षाविदों को राष्ट्रीय चरित्र पर आधारित मेधावियों को समर्पण भाव से मजबूत बनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य विन्देश्वरी पटेल व संचालन अरूण सिंह ने किया। प्रबन्धक फूलचंद्र पटेल ने अतिथियों का स्वागत तथा प्रधानाचार्य रामशरण पटेल ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, डा. अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, अवधेश पटेल, रामकृपाल पासी, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, पवन शुक्ला, गुडडू सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे