Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भगवान की आराधना का प्रतिफल सदैव है मंगलमय: आनंदाश्रम जी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला क्षेत्र के इटहा गांव में हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखी। इसके पहले मंगलवार की शाम कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा एवं गणेश पूजन में श्रद्धालुओं को खासे उमंग में देखा गया। कथाव्यास कालाकांकर के अनंतश्री विभूषित आनंदाश्रम जी महराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने संसार को अनीति और अत्याचार से बचाए रखने के लिए मनुष्य को सदकर्म की प्रेरणा दी है। उन्होनें कहा कि भगवान के जब जब अवतार हुए हैं हमें इन अवतारों से मन वचन की शुद्धता के साथ नैतिक पथ पर आगे बढ़ने की शाश्वत प्रेरणा मिली है। उन्होनें कहा कि संसार के भवसागर में माया मोह से ग्रसित मनुष्य को ईश्वर की आराधना में धर्मो के सुधार की भी अमृत संजीवनी प्राप्त हुआ करती है। कथा के संयोजक समाजसेवी संकठा प्रसाद सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह ददन ने कथाव्यास आनंदाश्रम जी महराज का श्रीरोली अभिषेक करते हुए श्रीमदभागवत महाग्रन्थ का भी पूजन किया। कथा के दौरान भगवान गणपति की आरती और राधे संकीर्तन में महिला श्रद्धालुओं को रमे देखा गया। संयोजन समिति के राज बहादुर सिंह, शारदाशरण सिंह, विजय, वीरेन्द्र, प्रवीण आदि ने श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया। इस मौके पर अजय शुक्ल, रामलखन ओझा, सतीश कुमार मारवाड़ी, पप्पू फौजी, विनोद सिंह, जितेन्द्र सिंह, डा. लल्ला आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे