अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। देर शाम तक चले कार्यक्रम में एकता व अखण्डता का लोगों ने संकल्प भी लिया। लालगंज के पूरे वंशी भदारी कला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह में मौजूद बतौर मुख्यअतिथि सपा नेता एसपी सिंह पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया। सपा नेता ने कहा कि लोगों को गुमराह कर सत्ता पर काबिज भाजपा से जनता अब ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में जनता से किया गये हर वायदे को पूरा किया है। युवाओं को रोजगार व छात्र छात्राओं को लैपटॉप, छात्रवृत्ति आदि प्रदान कर उनके भविष्य संवारने की राह में सार्थक कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आरपी वर्मा व संयोजन संजय वर्मा तथा संचालन अब्दुल वाहिद ने किया। इस मौके पर रामअंजोर पाल, अशोक कुमार शुक्ल, छोटे लाल सरोज, सोहन सरोज, सुरेश वर्मा, अब्दुल शमद, हरिकेश पटेल, मुख्तार अहमद, रामधन यादव आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ