Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: जनपदस्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह़ के कुशल निर्देशन एवं जिला समन्वयक एमडीएम मुहम्मद इज़हार के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता-2023-24 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर  राजेन्द्र मौर्य,  एवं विशिष्ठ अतिथि विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल उपस्थित रहे। उन्होने ने भोजन की गुणवत्ता परख कर रसोइयों द्वारा बनाये गये भोजन की सराहना की। प्रतियोगिता में 18 विकास खण्डों से कुल 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। लाटरी विधि से भोजन के मीनू का आंवटन रसोइयों को किया गया। जिसके अनुसार रसोइयों ने भोजन बनाया। भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु विभिन्न विद्यालयों के 10 बचे को जज के रूप चयनित किया गया था बच्चे भोजन परखकर अंक प्रदान किये, इनके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक, सरदार सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य(द्वितीय), धीरेन्द्र सिंह, महिला चिकित्सक, जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़ पारूल सक्सेना,  प्रधानाचार्या जी0जी0आई0सी0, गरिमा  श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र महाविद्यालय,प्रतापगढ़,की गृह विज्ञान प्रवक्ता, अंजू शुक्ला,  मुख्य शेफ, होटल प्रभाकर पैलेस धर्मेन्द कुमार निर्णायक समिति के सदस्यों ने भोजन की गुणवत्ता परख कर अंक प्रदान किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वि0ख0 सदर के प्रा0वि0 सगरा की रसोइया सुधा मिश्रा, द्वितीय स्थान बाबा बेलखरनाथ धाम की सुनीता गौतम, तृतीय स्थान वि0ख0 आसपुर देवसरा के प्रा0वि0 महड़ौरा की रसोइया गीता देवीने प्राप्त किया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को रू0 3500, द्वितीय पुरस्कार विजेता को रू0 2500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रू0 1500 तथा यात्रा भत्ता रू0 300 एवं सांत्वना पुरस्कार 27 रसोइयों को रू0 300 प्रति रसोइया प्रदान किया गया। आयोजन स्थल पर श्री धर्मेन्द्र ओझा, विदुषी सिंह, प्रीति निर्मल, प्राची सिंह, गरिमा गुप्ता, अंशिका गुप्ता, अस्मिता पाण्डेय, अंजलि पाल, राहुल शर्मा, पूजा देवी, अंजलि पाल अस्मिता पाण्डेय, गरिमा गुप्ता, अंशिका गुप्ता, विदुषी सिंह, प्राची सिंह, प्रीति निर्मल, शशांक उमर वैश्व, विनय कुमार सिंह, मंत्री , प्राथमिक शिक्षक संघ, रामकुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह फैज हाशमी, जिला समन्वयक, प्रदीप यादव, पिन्टू कुमार,शलिनी मिश्रा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे