Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बरात में आतिशबाजी के दौरान पशुबाड़े में लगी आग ,भैंस झुलसी हजारों का नुकसान



कमलेश

खमरिया खीरी :ईसानगर क्षेत्र में बरात में हो रही आतिशबाजी की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। आग लगने की घटना में बंगले में बंधी भैंस व अन्य उपयोगी सामान जलकर राख हो गया,पीड़ित ने बरात के आतिशबाज के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार को गोबरे कहार निवासी बीरसिंहपुर थाना ईसानगर की लड़की की शादी में बरात आई थी। रात करीब 11 बजे द्वाराचार के दौरान आतिशबाजी में गोबरे के पड़ोसी राकेश कुमार के जानवरों के बाड़े में आग लग गई । आग को देख ग्रामीणों ने बाड़े में बंधे मवेशियों को कड़ी मसक्कत के बाद निकाल तो लिया पर इस दौरान एक बेजुबां भैंस जिसकी कीमत करीब 80 हजार थी बुरी तरह से झुलस गई । इसके अलावा बाड़े में रखा 10 कुंतल गेंहू, 35 किलो सिंचाई प्लास्टिक पाइप, सहित कीमती लकड़ी जल कर राख हो गया। वही मवेशियों को बचाते वक्त राकेश भी गंभीर रूप से झुलस गया। वही आग लगने के बाद बरातियों व गांव वालों में अफरातफरी मच गई,करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना होने पर बरात में शामिल लोग फरार हो गए। वही पीड़ित राकेश ने बरात के मालिक व आतिशबाज के खिलाफ लापरवाही से आतिशबाजी  जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे