फतेहपुर के बकेवर में प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी के किए दो टुकड़े, बांका से सिर काटकर धड़ से किया अलग, पेट्रोल छिड़ककर प्रेमी के शव में लगाई आग, मृतक का कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस ने किया खुलासा।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आधी रात को नदी में सिर विहीन नर कंकाल मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसकी पहचान होने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई, मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को बकेवर थाना पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लग गई, जब नदी में मिले सिर विहीन शव का पहचान हो गया, इसके बाद पुलिस ने वारदात की कहानी को टटोला तो मृतक के आशनाई की एक डोर हाथ लग गई। जिसके जरिए पुलिस आरोपी पति-पत्नी तक पहुंच गई।
रिश्ता सुलझा प्रेम उलझा
दरअसल, बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंबी गली सराय की रहने वाली सरिता पत्नी राम भवन का 32 वर्षीय राहुल पटेल से बीते तीन वर्षों से अवैध संबंध थे, यह बात जब पति को पता चली तो उसने विरोध किया, जिससे रिश्ते टूटने के कगार पर पहुंचते उससे पहले सरिता ने उसे संभालने की पहल शुरू कर दी। उसने पति राम भवन से वादा किया कि जैसा कहोगे वैसा करेंगे, अब राहुल से कोई लेना देना नहीं रहेगा। राहुल को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए पति-पत्नी में मिलकर षड्यंत्र रच दिया।
प्यार में धोखा, धोखे में हत्या
पति के कहने पर सरिता ने 2 जुलाई को अपने आशिक राहुल को बुला लिया, राहुल को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि दिलो जान से प्यार करने वाली सरिता अब मोहब्बत नहीं बल्कि मौत बन चुकी है। सरिता के बुलाने पर राहुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके घर पहुंच गया। तब सरिता ने अपने पति राम भवन के साथ मिलकर राहुल का गला घोट दिया। सरिता के घर में ही प्रेमी की मौत हो गई। लेकिन दोनों को सुबह होने का खौफ सताने लगा, राहुल की मौत को लेकर सुबह क्या जवाब देते, इसके लिए पति-पत्नी हैवानियत और उतर आए।
सिर कलम करके नदी में फेंका शव
मोहल्ले में जब सन्नाटा छा गया, सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी सरिता और राम भवन ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पूरा इंतजाम कर दिया, पत्नी के साथ मिलकर राम भवन राहुल के शव को लेकर नदी के पास पहुंचा, जहां पति-पत्नी में हैवानियत सवार हो गई। बांका से राहुल के सिर को धड़ से अलग कर दिया। दोनों हाथों की कलाइयों की नसे काट दी। शरीर से कोई पहचान ना हो पाए, इसके लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद राहुल के शव को नदी में फेंक दिया। सर्विलांस से बचने के लिए उसके मोबाइल को भी पटक कर टुकड़े-टुकड़े करके नदी में फेंक दिया।
बोले एसपी
मामले में फतेहपुर एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है। मौके से बाइक और मोबाइल के अवशेष भी बरामद हुए हैं, आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग बांका सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ