हमीरपुर के कुरारा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड से पहले ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बनाया वीडियो, 5 महीने पहले हुई थी शादी।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग नव विवाहिता ने मायके पहुंचने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पहुंची मां बेटी ने छोटी बेटी को फांसी के फंदे से लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों में कोहराम मच गया। सुसाइड से पहले विवाहिता ने वीडियो संदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारा में नवविवाहिता युवती ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सुसाइड करने से पहले गले में फांसी का फंदा बनाकर ससुराल वालों के खिलाफ वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
घर में अकेली थी युवती फांसी लगाते हुए बनाया वीडियो
दरअसल, मृतका की मां रमाकांती और बड़ी बहन दीपमाला दवा करवाने के लिए अस्पताल गई हुई थी। इसी दौरान 27 वर्षीय नव विवाहिता आरती ने साड़ी से फांसी का फंदा बना लिया। उसने गले में फांसी का फंदा डालकर रोते हुए वीडियो बनाया, जिसमें अपने माता-पिता भाई-बहन को निर्दोष बताया है। युवती ने कहा कि जब उसकी मां बहन बाजार से लौट कर आए तब उन्हें कुछ ना कहा जाए, उनका कोई दोष नहीं है, उन्होंने हमेशा समझाया है और सपोर्ट दिया है। लेकिन मैं उनके कष्ट का कारण नहीं बनना चाहती हूं।
ससुराल वालों से भाभियों ने कराई लड़ाई
नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल से घर आने के बाद भाभियों ने ससुराल वालों से लड़ाई करवाई है, नव विवाहिता ने वीडियो में कहा कि वह किसी के दुख का कारण नहीं बनना चाहती है। मेरी एक बहन, मां और भाई है, इनके अलावा दुनिया में मेरा कोई नहीं है। पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर काम का जिम्मेदार सिर्फ पति ही नहीं उसकी मां, उसकी बहन बहनोई, पिता, भाई भौजाई सब जिम्मेदार हैं। सब ने मिलकर घर बर्बाद किया है।
सभी पर कार्रवाई की मांग
मौत से पहले युवती ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि वह पूरे होश में कह रही है, कि उसके बर्बादी में जितने लोगों का हाथ है किसी को ना छोड़ा जाए। मेरी मौत की जिम्मेदार शादी करवाने वाले मामा ससुर और उनकी बहुएं भी हैं। इनमें से किसी को ना छोड़ा जाए। युवती ने अपना दर्द बयां करते हुए सुसाइड से पहले रोते हुए वीडियो बनाया, इसके बाद वह फांसी के फंदे से झूल गई। नव विवाहिता का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
एक माह पहले ससुराल से आई थी आरती
मृतका की मां के मुताबिक आरती का विवाह 5 फरवरी को कानपुर देहात जनपद अंतर्गत मोहम्मदपुर के रहने वाले अभिषेक उर्फ राहुल के साथ हुआ था। कुछ दिनों तक परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी थी। 1 महीने पहले वह आरती को अपने साथ ससुराल ले मायके ले आई थी।
फोन पर होने लगी प्रताड़ित
मृतक के मां के मुताबिक मायके आने से बाद अभिषेक फोन करके लगातार प्रताड़ित करता था। जिससे आरती परेशान रहा करती थी। लेकिन यह विश्वास नहीं था कि आरती हार जाएगी, और इतना खौफनाक कदम उठा लेगी। मां ने फफक कर रोते हुए कहा कि अगर जरा भी आरती के इस कदम के बारे में अंदेशा होता तो वह दवा करवाने के लिए बाजार नहीं जाती, या जाने के दौरान उसे भी लेकर जाती।
इसे भी पढ़ें:सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड से पहले रोते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ