Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
29 अगस्त को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस पर एक घंटा खेल के मैदान में और खेलेगा देश- खिलेगा देश ध्येय वाक्य के अंतर्गत जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ-साथ एक साइकिल रेस का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सम्मान में विगत दो दिवसों से विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें उनके बचपन से लेकर ओलंपिक की स्मृतियों को विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी जी के द्वारा बच्चों से साझा किया गया। इसी क्रम में सीबीएसई द्वारा निर्देशित की गई विभिन्न गतिविधियों को विद्यालय में करवाया गया। जिसके अंतर्गत हॉकी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं चालू है जो आगामी दो दिनों तक चलती रहेगी। 
 प्रातःकाल विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा के बाद एक साइकिल रेस का आयोजन किया गया जो विद्यालय से शुरू होकर माया होटल होते हुए पुनः विद्यालय पर समाप्त हुई। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अब्दुल कय्यूम, विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त निदेशिका सुजाता आनंद एवं विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी जी ने साइकिल प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में क्लास 6 से लेकर 12th तक के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में 7thD के ऋषभ सिंह ने प्रथम स्थान क्लास 7th B के निर्मल जायसवाल ने द्वितीय स्थान तथा क्लास 8th B के सूरज वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में चौथे पांचवें व छठे स्थान पर अविरल, आयुष प्रजापति एवं ऋषभ मिश्रा रहे। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल कय्यूम, प्रबंध समिति की संयुक्त निर्देशिका सुजाता आनंद एवं प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्राचार्य आसिम रूमी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि यह दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिन्हें "हॉकी का जादूगर" कहा जाता है । उन्होंने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम को स्वर्ण पदक जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी। इसी क्रम में सुजाता आनंद ने अपने अभिभाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल दिवस खेलों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करता है, शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और टीम खेलों में भागीदारी छात्रों को टीम वर्क, सहयोग और एकता सिखाती है, जो कौशल शिक्षा और भविष्य के करियर में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए जनपद की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अब्दुल कय्यूम ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास हो सकता है इसलिए खेल गतिविधियां हमारे लिए अत्यंत जरूरी हैं। यह शारीरिक मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ हमें मानसिक मजबूती भी प्रदान करती हैं । ऐसी गतिविधियां हमें मोटापे व निष्क्रिय आदतों जैसी समस्याओं से निपटने में मदद भी करती है । पुरस्कार वितरण के समय मंच संचालन की भूमिका इंदु नायर मैंम के द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक राजेश जायसवाल, रेखा ठाकुर के साथ साथ लईक अंसारी, विजॉय सेनापति, संजॉय, हर्षित सर, संजय तोमर, आर.पी. सिंह, डी.एन.शुक्ला, गौरव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे