गोंडा:शनिवार को छपिया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने 25000 के इनामी गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है |
छपिया पुलिस ने दावा किया है कि मनकापुर थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे अंगनीपुरवा गांव निवासी नंदकिशोर बरवार पुत्र रामदीन को एसटीएफ और छपिया पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवरिया जनपद से गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एक आदत 15 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है |
पुलिस के अनुसार आरोपी मनकापुर थाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित है, पुलिस इसके तलाश में थी |
आरोपी नंदकिशोर बरवार का लंबा अपराधिक इतिहास है| आरोपी के खिलाफ कुशीनगर जनपद के हाटा थाना और पटहेरवा थाना में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज हैं,
इसी क्रम में अयोध्या जनपद के गोसाईगंज और रौहानी थाना में धोखाधड़ी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज है |आरोपी पर बलरामपुर जनपद के नगर कोतवाली में वर्ष 2016 में पशु क्रूरता अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में अलग अलग तीन मुकदमे दर्ज हैं| जबकि बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है | गोंडा जनपद के नवाबगंज में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, पशुओं की तस्करी, एमबी एक्ट, प्राणघातक हमला आज गंभीर मुकदमे दर्ज हैं |आरोपी के खिलाफ मनकापुर पुलिस में आर्म्स एक्ट, यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर मामले दर्ज हैं |
बताते चलें कि आरोपी मनकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भिटौरा का प्रधान है, और अपने अपराधिक कारनामों पर पर्दा डालने के लिए ही राजनीत में कदम रखा था
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ