योगेश मिश्रा
सुल्तानपुर !भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंच गई हैं। जहां भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसौली विधानसभा क्षेत्र के पारा बाजार में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा की सदस्यता लेने की अपील की और पौधरोपण किया।
इसके पहले मुसाफिरखाना पहुंचते ही भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। मेनका गांधी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
मेनका गांधी शनिवार शाम को शहर के विवेकनगर में पौधरोपण व पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। 28 जुलाई को सांसद कलेक्ट्रेट में डीएम व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद जयसिंहपुर व कादीपुर मे फायर ब्रिगेड स्टेशन का शिलान्यास करेंगी।
दोपहर बाद जिला पंचायत में सांसद विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके दिल्ली के लिए वापस हो जाएंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ