शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | खेल -कूद जिला क्रीड़ा प्रोत्साहन समिति की बैठक कैंप कार्यालय में जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में गठित खेलकूद प्रोत्साहन समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया और कहा कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ाया जाये। उन्होने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि खेलकूद प्रोत्साहन समिति का फेसबुक बनाया जाये जो एन0आई0सी0 से लिंक कराया जाये और फेसबुक प्रोफाइल पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की फोटो लगायी जाये। उन्होने कहा कि खेलकूद जिला क्रीड़ा प्रोत्साहन समिति का एकाउन्ट खोला जाये और कोई भी व्यक्ति उस एकाउन्ट में खेलकूद के लिये प्रोत्साहन राशि जमा कर सकता है। उन्होने कहा कि जो भी ग्रामीण क्षेत्रो में जमीन खाली पड़ी है उसका चिन्हांकन कर उसमें बाउण्ड्री करायी जाये और उसमें सोलर लाईट लगवाने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों में जो पायका केन्द्र पड़े हुये है उनका पुनः संचालन कराया जाये | बैठक में विधायक रानीगंज धीरज ओझा, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, भाजयुमों क्षेत्रीय महामंत्री वरूण प्रताप सिंह सहित समिति के सदस्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ