बस्ती पुलिस अधीक्षक ने तेरह थानों के बदले थानेदार.संजय कुमार को मिली कोतवाली की कमान | CRIME JUNCTION बस्ती पुलिस अधीक्षक ने तेरह थानों के बदले थानेदार.संजय कुमार को मिली कोतवाली की कमान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती पुलिस अधीक्षक ने तेरह थानों के बदले थानेदार.संजय कुमार को मिली कोतवाली की कमान

सुनील उपाध्याय

बस्ती। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बुधवार रात शहर कोतवाल समेत 13 थानों के थानेदार बदल दिए गए। 


इनमें कई थानेदारों का थाना बदला गया है, जबकि तीन थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों को पुलिस लाइंस भेज दिया गया है। 


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए यह परिवर्तन आवश्यक था।


परिवर्तन के क्रम में थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर तिवारी को थानाध्यक्ष छावनी, प्रभारी निरीक्षक रुधौली शैलेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक हर्रैया, प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा ब्रजेंद्र कुमार पटेल को प्रभारी निरीक्षक गौर, एसपी के पीआरओ दुर्गेश पांडे को थानाध्यक्ष पैकोलिया, प्रभारी डायल 112 विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया बनाया गया है। 


पुलिस लाइंस से इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, सोशल मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी को थानाध्यक्ष नगर बनाया गया है। 


इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय को प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा, प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र को प्रभारी निरीक्षक रुधौली, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सोनहा, प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाया गया है। 


थानाध्यक्ष छावनी रहे रोहित कुमार उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया रहे मनोज कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक नगर रहे मृत्युंजय पाठक को पुलिस लाइंस भेजा गया है। 


जबकि, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज राणा देवेंद्र प्रताप सिंह को सोशल मीडिया सेल में भेजा गया है। 


साथ ही मुंडेरवा थाने पर तैनात नारायण लाल श्रीवास्तव और लालगंज थाने के महादेवा चौकी प्रभारी रहे मुकुंद त्रिपाठी को पीआरओ बनाया गया है। 


चुनाव सेल से निरीक्षक परमा शंकर यादव को प्रभारी डायल 112 बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे