BALRAMPUR...पुलिस ने सागौन से भरी पिकअप को पकड़ा | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...पुलिस ने सागौन से भरी पिकअप को पकड़ा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पुलिस ने सागौन से भरी पिकअप को पकड़ा

Top Post Ad



 




अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता

जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सागौन की लकड़ी से भरी पिकअप को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लकड़ी लेकर फरार होने की फिराक में जा रहे पिकअप को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस टीम को देखते हुए चालक पिकअप छोड़कर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।

पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तुलसीपुर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक सभाजीत सिंह, कांस्टेबल पन्ने लाल, मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर यादव के साथ बलरामपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि राहुल पुत्र राजू उर्फ नंदकिशोर निवासी मोहल्ला नई बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर वाहन चालक के साथ पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 47 टी 3602 पर जंगली सागौन, शीशम व खैर के लकड़ी चोरी से लादकर पिपरहवा की तरफ से तुलसीपुर आ रहे हैं । कुछ ही देर बाद लकड़ी से लदा पिकअप आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया । हालांकि चालक तथा उसका सहयोगी राहुल भागने में सफल रहा । पिकअप के पास पहुंचकर चेक किया गया तो पिकअप में कुल 9 बोटा जंगली सागौन, शीशम व खैर बरामद हुआ ।पिकअप व लकड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया तथा मुकदमा पंजीकृत कर जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com

[Header Advertisement Placeholder]

[In-Post Advertisement Placeholder]

[Sidebar Advertisement Placeholder]

यह खबर साझा करें:

📘 फेसबुक | 🐦 ट्विटर | 📱 व्हाट्सऐप