वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम शुक्ला के निर्देशन में आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल हेल्थ और वेलनेस प्रोग्राम का चार दिवसीय जनपद स्तरीय टीओटी प्रशिक्षण जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण पहली बार 2018 में शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा के 11 मॉड्यूल शामिल हैं। प्रशिक्षण में किशोरावस्था के बच्चों में होने वाले परिवर्तन, सामाजिक ज्ञान, नैतिक, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य, स्वच्छता, पदार्थ का दुरुपयोग, स्वस्थ जीवन शैली, प्रजनन स्वास्थ्य, एचआईवी की रोकथाम, हिंसा के प्रति जागरूकता, इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में डॉक्टरों और एआरपी को प्रशिक्षण दिया गया, जो ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। हर स्कूल से एक पुरुष शिक्षक और एक महिला शिक्षक को ट्रेनिंग दी जाएगी, जो विद्यालयों में बच्चों को इन विषयों पर जानकारी देंगे।
सीएमओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण किशोरावस्था के बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक है।
प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमओ डॉक्टर समीम हैदर, डीपीएम राजशेखर, जीआईसी प्रधानाध्यापक शिवाकांत तिवारी, अवनीश श्रीवास्तव सहायक अध्यापक ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डॉ अंजना, एआरपी धर्मेंद्र ओझा, विनोद शर्मा, रिजवान, राहुल, अशोक सरोज, प्रभजीत कौर आदि ने अपने विचार प्रकट किए।