सुनील गिरी
हापुड। प्रदेश सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी ओवरलोड वाहनों पर हापुड का परिवहन विभाग मेहरबान है जिसके चलते आये दिन ओवरलोड वाहनों से हादसे हो रहे है। ताजा मामला बृस्पतिवार दोपहर का है जहां सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर एक ओवरलोड ट्रक ने पति पत्नी को कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई पति कि हालत चिन्ताजनक बनी हुई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरलोड ट्रक मोदीनगर रोड पर फ्लाईओवर पर चढ रहा था तभी अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और ट्रक पीछे हटता चला गया और फल की दुकान लगाने वाले पति पत्नी को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सडक पर भारी जाम लग गया और लोगों ने ट्रक के चालक को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। हादसे के बाद हंगामा कर रहे लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति प्रेमपाल और सरवती गरीब थे और किसी तरह फलों का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे जिनकी हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई।